आध्यात्मिकता को व्यक्तित्व निर्माण के कार्यों में एक सफल आधार मानते हुए और मानव समाज को सही पथ- प्रदर्शन देते हुए वेदमूर्ति , तपोनिष्ठ, पंडित श्री राम आचार्य शर्मा आचार्य जी ( अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक) द्वारा आज की युवा पीढ़ी को विचारों का संग्रह देना उनके सबसे महत्वपूर्ण कार्यो में से एक रहा है।
उनके इसी कार्य को आज की सामाजिक, व्यक्तिगत, क्षेत्रीय, और वैश्विक समस्याओं के समाधान में विचारों की क्रांति के माध्यम से समझने में एक आदर्श योगदान देते हुए समाज में एक नई दिशा की अपेक्षा करते हुए विचार क्रांति अभियान के नारे को सफल बनाना है।
"विचार क्रांति अभियान" सफल हो, सफल हो, सफल हो ।- युग ऋषि पंडित श्री राम शर्मा आचार्य
व्यक्तित्व के सम्बन्ध में सावधानी बरतें!!!
"व्यक्तित्व" का अर्थ है, किसी भी व्यक्ति में व्यव्हार से सम्बंधित तत्वों की उचित और अनुचित उपस्तिथि , व्यक्ति या मनुष्य अपने जीवन ...

No comments:
Post a Comment