ॐ नमः शिवाय
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू,
मैं हूँ तेरा भक्त ओ भोला , बात मेरी ये मान तू|
रहमत अपनी से ओ मेरे बाबा ! जीवन मेरे को तार तू
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
गले में है तेरे सर्पों की माला, यही रूप पहचान दूँ
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
तू नहीं है साधारण ओ शिव शम्भू ,जो तुझे अन्यथा मान लूँ
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
ख़ुशी जुडी है तुझसे ओ बाबा, मैं तन मन अपना वार दूँ,
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
क्यों करूँ मैं इस जग की चिंता जब मैं तेरा नाम लूँ
है काल तू कपल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
|| जय महाकाल ||
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू,
मैं हूँ तेरा भक्त ओ भोला , बात मेरी ये मान तू|
![]() |
satyam shivam sundaram |
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
गले में है तेरे सर्पों की माला, यही रूप पहचान दूँ
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
तू नहीं है साधारण ओ शिव शम्भू ,जो तुझे अन्यथा मान लूँ
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
ख़ुशी जुडी है तुझसे ओ बाबा, मैं तन मन अपना वार दूँ,
है काल तू कपाल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
क्यों करूँ मैं इस जग की चिंता जब मैं तेरा नाम लूँ
है काल तू कपल तू, मेरे अंतर्मन की आवाज तू|
|| जय महाकाल ||
No comments:
Post a Comment